कर्रा: बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड कर्रा में बीज वितरण केंद्र का उद्घाटन
Karra, Khunti | Nov 11, 2025 कर्रा प्रखंड के बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड कर्रा में बीज वितरण केन्द्र का उद्घाटन बीडीओ स्मिता नगेशिया, झामुमो केन्द्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शेख फिरोज, झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी एवं मुखिया रश्मि लकड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से किसानों को बीज वितरण करके किया गया.बहुउद्देशी