बनखेड़ी: सरपंच ने नरवाई जलाने के नुकसान बताकर ग्रामीणों को दी समझाइश, दीवारों पर लिखवाई सूचना, की न जलाने की अपील
बनखेड़ी । राष्ट्रीय हरित अधिकरण और कलेक्टर सोनिया मीणा के निर्देशों के बाद, ग्राम पंचायतें अब नरवाई, पराली जलाने को रोकने के लिए मैदान में उतर आई हैं। ग्राम पंचायत पथरकुही ने खरसली, पथरकुही और जोगीवाड़ा गांवों में सूचना लिखवाकर किसानों को पर्यावरण संरक्षण की अपील की है।