बेगूसराय: रचियाही धोबी टोला में जमीनी विवाद में भाई ने भाई को पीट-पीट कर मार डाला
बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है जहां जमीनी विवाद के कारण भाई ने अपने ही भाई को पीट-पीट कर हत्या कर दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही धोबी टोल गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान रचियाही धोबी टोल के रहने वाले शंभू राम के रूप में की गई है।