आमला: दीपावली में आमला के पुलिस ग्राउंड के पास स्थापित माँ काली की भव्य प्रतिमा रही आकर्षण का केंद्र
Amla, Betul | Oct 21, 2025 आमला मे 21 अक्टूबर को 2 बजे करीब माँ काली आयोजन समिति के तत्वाधान मे पुलिस ग्राउंड आमला मे दीपावली के दौरान माँ काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई।आयोजन समिति ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन माँ काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई. जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ।माँ काली की 9 दिनों तक पूजा अर्चना की जाएगी। जिसमे आयोजन समिति के द्वार विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।