गिरिडीह: भलुआही लेदा गांव में पड़ोसियों ने एक महिला से की मारपीट, सदर अस्पताल में इलाज जारी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भलुआही लेदा गांव निवासी दीदी मुनि हेंब्रम को उसके बगल के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सोमवार को 2 बजे घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। अशोक कुमार सोरेन की पत्नी दीदी मुनि हेंब्रम के साथ जमीन विवाद में मारपीट किया गया। गोतीया लोगों से इनकी जमीन का बटवारा हो गया था और ये अपने जमीन में काम रही थी।