शिवहर: ज़िले में बागमती नदी का रौद्र रूप, जलस्तर खतरे के निशान से 162cm ऊपर, तटबंध में रिसाव रोकने का कार्य जारी
शिवहर समेत नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद से शिवहर जिला से बहने वाली बागमती नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. सोमवार दोपहर 12 बजे के रिपोर्ट के अनुसार बागमती नदी खतरे के निशान से करीब 162 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जिसके कारण जगह जगह तटबंध में रिसाव होने लगी है.जहां डीएम के निर्देश पर रिसाव रोकने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मती कार्य की जा रही है।