कन्नौद: नापाखेड़ी तिराहे पर नीलगाय को बचाने में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार पलटी
Kannod, Dewas | Dec 1, 2025 शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार नापाखेड़ी तिराहे पर नीलगाय को बचाने में पलटी कन्नौद, देवास-बरोठा मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात एक कार असंतुलित होकर पलट गई। बरोठा टीआई सवितासिंह जाटव के मुताबिक कार शादी समारोह से लौट रही थी। जो नापाखेड़ी अंधे मोड़ पर नीलगाय को बचाने में रात 2 बजे पलट गई। पुलिस ने सोमवार रात 8 बजे बताया कि हमें सोमवार सुबह कार पलटने की