चांडिल: कांदरबेड़ा गितिलबेड़ा में स्वर्णरेखा नदी किनारे मिली महिला का शव, पहचान नहीं हो पाई
चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा गितिलबेड़ा स्वर्णरेखा नदी किनारे मिली महिला की शव की पहंचान अबतक नहीं हुआ है।मालूम हो कि बीते रविवार को स्वर्णरेखा नदी किनारे एक महिला की शव पुलिस ने बरामद किया था।थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि शव की अबतक पहंचान नहीं हो पाया है।हर संभव पहंचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।