भीकनगांव: साटकूर रोड पर प्लॉट में मिला 5 माह का भ्रूण, खरगोन पुलिस ने अज्ञात महिला की तलाश शुरू की
बालसमुद में साटकूर रोड पर स्थित एक खाली प्लॉट में मंगलवार सुबह पांच माह का भ्रूण मिला है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने भ्रूण देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। कसरावद पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कसरावद अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे बालिका का बताया जानकारी। मंगलवार सुबह 8 बजे मिली