ज्वालामुखी: ज्वालामुखी विधायक संजय रतन ने गांव लखवाल अधवाणी में आटा चक्की का उद्घाटन किया
शुक्रवार को ज्वालामुखी विधायक संजय रतन ने गांव लखवाल अधवाणी में श्री अभय फ्लोर मिल आटा चक्की का विधिवत उद्घाटन किया।कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय विधायक संजय रतन का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आटा चक्की खुलने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी और उन्हें बाहर का आटा खाना नहीं पड़ेगा।