पाकरटांड: कोलेबिरा विधायक की मौजूदगी में ओड़गा गांव में 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान की सफलता पर हुई बैठक
कोलेबिरा विधायक नमन विसेल कोगाड़ी के मौजूदगी में सोमवार को 12:00 बजे ओड़गा में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की सफलता को लेकर बैठक हुई ।जहां पर विधायक ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को छेड़छाड़ कर लोगों के वोट चोर कर सत्ता पा रही है ।इसको देखते हुए कांग्रेस द्वारा राष्ट्रव्यापी या अभियान चलाई है जिसे सभी लोगों को सफल बनाना है।