गाटरघाट इलाके में नदी में डूबने से अजय बत्रा की मौत, कटनी जिला अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गाटरघाट भी नदी में डूबने के चलते अजय बत्रा की मौत हो गई है वहीं फॉरेन इस बात की जानकारी कटनी कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद कटनी कोतवाली पुलिस के द्वारा मृतक का पीएम कटनी जिला अस्पताल में कराया गया है और पुलिस स्कूल मामले की जांच में जुड़ गई है