गुरूर: गरज-चमक के साथ गुरुर ब्लॉक में झमाझम बारिश, मौसम ने बदला मिजाज, लोगों को मिली गर्मी और उमस से राहत
Gurur, Balod | Sep 19, 2025 गुरुर ब्लॉक में शाम 5 बजे गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। दिनभर की चुभती धूप और उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली। अचानक बदले मौसम ने जहां जनजीवन को ठंडक दी, वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौटा दी।बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला और नालियों का स्तर भी तेजी से बढ़ गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबने झमाझम में ठंडी हवाओं का आनंद उठाया।