राजपुर: जनपद पंचायत राजपुर में RES में पदस्थ प्रभारी एसडीओ जानू राम सोनवानी बने पूर्ण एसडीओ
बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत राजपुर में आरईएस विभाग मे प्रभारी एसडीओ के रूप में पदस्थ जानू राम सोनवानी अब पूर्ण रूप से एसडीओ बन गए हैं आज ही राज शासन से उनका पदोन्नति आदेश जारी हुआ है। उनका मूल पद स्थापना जनपद पंचायत शंकरगढ़ है और वर्तमान में वह अपनी सेवाएं जनपद पंचायत राजपुर में दे रहे हैं। आज दिन गुरुवार 18 सितंबर 2025 को शाम तकरीबन 5:00 बजे उन्होंने मीडिय