बरियातु: बारियातू में सात लाभार्थियों के बीच चूजा, बत्तख और दवा का वितरण
बारियातू प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार की दोपहर 2 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री पशुधन योजना 2023-24 व 2024 -25 के तहत 7 लाभुकों के बीच बत्तख चुजा,दाना व दवा का वितरण किया गया। बीडीओ अमित कुमार पासवान, पशुपालन विभाग विधायक प्रतिनिधि सोनू प्रजापति, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुशीला बागे ने सयुंक्त रूप से चूजा वितरण किया।