मेजरगंज: कुंआरी मदन में महिला प्रत्याशी को लड्डुओं से तौला गया, वीडियो वायरल
सीतामढ़ी जिले के कुंआरी मदन में महिला प्रत्याशी को लड्डू से तौला गया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो मैं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद थे इस दौरान तराजू पर महिला को तौला गया है।