मझौली की उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए समितियों से आवेदन आमंत्रित
खड़गवां ग्राम पंचायत मझौली स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान (आईडी क्रमांक 532004083) के संचालन की जिम्मेदारी अब किसी सक्षम समिति को सौंपी जाएगी। सरपंच एवं सचिव द्वारा संचालन में असमर्थता जताए जाने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खड़गवां के अनुसार, आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वंय सहायता समूह .......