बमोरी: फतेहगढ़ में रिहाइशी इलाके में अवैध आतिशबाजी के भंडारण की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
Bamori, Guna | Oct 19, 2025 बीती रात जिले के फतेहगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि फतेहगढ़ मार्केट में अर्जुन धाकड़ के द्वारा अपनी जूता-चप्पल की दुकान और देवराज नागर के द्वारा अपनी जनरल स्टोर में विस्फोटक सामग्री (पटाखे) बेचने हेतु भंडारण किए हुए हैं । रहबासी बस्ती में विस्फोटक सामग्री भंडारण किए जाने की सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लेकर सूचना की तस्दीक और |