धरियावद: विज्ञान मेले में जिला स्तर पर सनराइज स्कूल धरियावद के बच्चों ने फहराया परचम
जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान मेले में जूनियर वर्ग मॉडल से 3 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ। हार्दिक पालीवाल,द्रव्य जैन ओर लक्षिता खराड़ी ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम रहे। राज्य स्तर पर चयन हुआ।राज्यस्तर पर चयन होने व जिला स्तर पर प्रथम आने पर जिला कलेक्टर द्वारा हार्दिक पालीवाल,द्रव्य जैन व लक्षिका खराड़ी का प्रमाणपत्र नकद राशि देकर सम्मान किया।