हायाघाट: तेज बारिश से हायाघाट और लहरिया सराय मार्ग पर अकराहा पुल का एप्रोच पथ क्षतिग्रस्त
दरभंगा जिला के हायाघाट लहरिया सराय का जो मुख्य मार्ग है वही अकराहा पुल का दोनों अप्रोच पर तेज बारिश होने के कारण जर्जर हो चुका था इसको लेकर सरकार के द्वारा इसकी रिपेयर कराया जाता है वहीं भाकपा नेता जमालुद्दीन ने क्या कुछ कहा और क्या सरकार से मांग किया यह भी सुने