स्वारघाट: श्री नैना देवी मंदिर में दूसरे नवरात्र पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा
विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मंगलवार को दूसरे नवरात्र के अवसर पर माता ब्रह्मचारिणी के स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आए भक्त माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है।