इंद्री: आज वीरवार को 10 बजे इंद्री में शहीद उधम सिंह की जयंती, नगर पालिका से चौक तक मूर्ति पर फूल अर्पित
Indri, Karnal | Jul 31, 2025 आज वीरवार 10 बजे इंद्री में शहीद उधम सिंह की जयंती हैं नगर पालिका से लेकर चौक पर स्थित उधम सिंह की मूर्ति पर फूल अर्पित करने के बाद शहीद उधम सिंह को नमन किया और वंदे मातरम के नारे लगाए शहीद उधम सिंह ने देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर कर दी थी उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है उनका नाम हमेश अमर रहेगा।