सिलवानी: सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने गौरा टोरिया में गोवर्धन पूजा कर मंदिर निर्माण के लिए 4.5 लाख की घोषणा की
Silwani, Raisen | Oct 21, 2025 सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने रहमा गौरा टोरिया सिद्ध स्थान पर गोवर्धन पूजा कर मोनिया भाइयों का श्रीफल भेंट और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने आत्मीय अनुभूति व्यक्त की। विधायक ने मैया गौरा टोरिया मंदिर की सीढ़ी रेलिंग निर्माण के लिए 2 लाख और विचौली पिपलिया मंदिर के लिए 2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।