फलका: फलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव नहर से बरामद
Falka, Katihar | Oct 21, 2025 फलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव निवासी एक पच्चास व्यक्ति का शव मंगलवार को गांव समीप नहर के पानी से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चंदेश्वरी शर्मा उम्र-50 वर्ष रहटा गांव निवासी के रूप में हुई है।मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मौत का कारण पानी में डूबने से बताया है।ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया राजेश रंजन को दिया।