वाराणसी पहुंचा मेजर का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर जवानों ने दी शस्त्र सलामी, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
Sadar, Varanasi | Sep 21, 2025 वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार देर शाम बारामूला में तैनाती मेजर की मृत्यु के बाद शव पहुंचा. वाराणसी एयरपोर्ट पर जवानों ने शस्त्र सलामी दिया. एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद माहौल पूरा गमगीन हो गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर परिजन, रिश्तेदार और अधिकारी मौजूद थे।