कन्नौज: जिले के आठ ब्लाकों पर आशा बहुओं ने कोल्ड चेन वेक्सीन रूम में ताला डालकर किया विरोध, कहा- न अधिकारी आए, न विधायक
कन्नौज जिले के आठ ब्लाकों पर आशा बहू के द्वारा कोल्ड चैन वैक्सीन रूम में तालाबंदी की गई,आशा यूनियन की जिला अध्यक्ष रानी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हम लोगों का 22 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है,मगर अभी तक ना ही जिले का कोई अधिकारी न हीं कोई विधायक समस्या सुनने के लिए आया, जिसको लेकर हम लोगों ने आज आठ ब्लाकों पर कोल्ड चैन वैक्सीन रूम में ताला ।