चिकासी थाना क्षेत्र के टोला खंगारन गांव में शराब के नशे में धुत दबंगों ने दुकानदार युवक के अलावा उसके पुत्र और पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी। तथा जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने चिकासी थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।