फतेेहपुर: बड्डूपुर थाना क्षेत्र में मवेशियों से भरी पिकअप पलटी, तेज रोशनी से खोया नियंत्रण, सड़क पर लगा लंबा जाम
बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के रींवा सींवा कस्बे में मवेशियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा लखनऊ–महमूदाबाद मार्ग पर हुआ, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।