दुर्गुकोंदल: तराईघोटिया कलंगपुरी क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर विधायक सावित्री मांडवी के निर्देश पर टीम ने किया निरीक्षण
विकासखड़ दुर्गुकोंदल अंतर्गत ग्राम पंचायत तराईघोटिया के आश्रित ग्राम रसौली नांगहूर कलंगपुरी में कुछ महीनो से पेयजल आपूर्ति ढप हो गया है।जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। जिसकी जानकारी होने के बाद भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने संज्ञान लेते हुए अपने निज सहायक मोहन मंडावी और टीम को गांव का दौरा करने भेजी।