नागौद से सतना के मध्य रेल्वे लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।रेल्वे विभाग के द्वारा बताया गया है कि,गगवरिया गाव में रेल्वे विभाग की जमीन में अवैध अतिक्रमण किया गया है।जिस अवैध अतिक्रमण को शनिवार की दोपहर से JCV मशीन चलवाते हुए रेल्वे विभाग के द्वारा धराशाई करने का कार्य किया गया।