हमीरपुर: मौदहा के बंसनाला के समीप नकली खाद की खाली बारिया सिलने की मशीन हुई बरामद
हमीरपुर मौदहा के बंसनाला के पास उप जिलाधिकारी जिला कृषिअधिकारी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली खाद एक सैकड़ा से ज्यादा खाली बोरियां सिलने की मशीन बरामद हुई कृषि अधिकारी वैधानिक कार्यवाही की तैयारी में जुटे यह जानकारी सोमवार को 3 बजे मिली