रावतसर: रावतसर पुलिस ने अवैध 48 पव्वे देसी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, बाइक भी की गई जब्त
रावतसर पुलिस ने अवैध शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस से सोमवार को मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने दौराने गस्त रोही बुधवालिया में अवैध 48 पव्वे देशी शराब सहित पवन कुमार निवासी भूरानपुरा पुलिस थाना तलवाड़ा जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है व बाइक को जब्त किया है पुलिस ने युवक क खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।