फर्रुखाबाद: चाचूपुर तिराहा पर पुलिस की लिखी निजी कार ने बाइक में मारी टक्कर, हेलमेट पहिए के नीचे फंसा, महिला भी घायल
थाना राजेपुर क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर चाचूपुर तिराहा पर पुलिस लिखी एक निजी कार ने खड़ी बाइक में टक्कर मार दी।जिससे बाइक के पास खड़ी महिला भी चपेट में आने से घायल हो गई।वही बाइक पर रखा हेलमेट कार के पहिए में जाकर फस गया।घटना से जुड़ा हुआ मंगलवार शाम 5 बजे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।