टेहरोली: ग्राम न्यायालय टहरौली में व्यवस्थाओं के लिए अधिवक्ताओं ने जिला जज को सौंपा ज्ञापन
आज शनिवार को समय 3 बजे तहसील टहरौली में ग्राम न्यायालय के औचक निरीक्षण के लिए पहुंची जिला जज कमलेश कंछल को बार संघ एसोशिएशन के अध्यक्ष अशोक पटेल ने ग्राम न्यायालय में न्याय के लिए आए वादकारियों एवं अधिवक्ताओं के लिए बिजली पानी एवं बैठने की व्यवस्था हेतु ज्ञापन सौंपा गया है | जिसमें क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर मांग की है |