रमकंडा: रमकंडा में अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार, ट्रैक्टर मालिक और चालक पर मामला दर्ज
रमकंडा में बालू के अवैध कारोबार पर पुलिस व अंचल अधिकारी ने बड़ी कारवाई की है। बीती रात चलाये गए छापेमारी अभियान में रमकंडा मेदनीनगर मुख्य मार्ग में सबाने गांव के पास से पुलिस ने एक अवैध बालू का परिवहन कर रहे ट्रक्टर को जप्त किया है। वहीँ चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने इस मामले में ट्रेक्टर मालिक भंडरिया थाना क्षेत्र के रोदो गांव निवासी दसरथ यादव व चालक सी