लखीसराय उत्पाद थाना द्वारा रविवार अपराह्न 4:22 बजे प्रेस ब्रीफ में साझा की गई जानकारी के मुताबिक जिले में 4 जगहों छापेमारी कर 12 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. हलसी से 2, किऊल थाना क्षेत्र में हकीमगंज से 1,इसी थाना क्षेत्र में बंशीपुर से 2 तथा बड़हिया से 7 व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.