उचेहरा: चंदवार पटना मोड़ पर दोपहिया वाहनों की टक्कर में 2 युवकों की मौत
थाना रामनगर के चंदवार पटना मोड़ में रविवार की शाम 2 पहिया वाहनों के मध्य हुई आमने सामने की भिड़ंत। इस हादसे में दो युवको की मौके पर हुई मौत।मिली जानकारी अनुसार अमित साकेत अपने साले संदीप साकेत के साथ भेड़ा गाव की ओर जा रहा था।इस दौरान चंदवार पटना में हुए सड़क हादसे का शिकार।2 पहिया वाहन सवार 2 युवकों की हुई मौत,रामनगर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी।