संकट में संजीवनी बने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, 24 घंटे में बदला कृषि ट्रांसफार्मर” “विजयराघवगढ़ तहसील के गुडेहा–लुकामपुर में किसानों को मिली बड़ी राहत। जले हुए कृषि ट्रांसफार्मर से सूख रही फसलें, बढ़ती चिंता… लेकिन संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़े नजर आए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक। विधायक के निर्देश पर 100 केवीए का नया कृषि ट्रांसफार्मर महज 24 घंटे