मढ़ौरा: आज मढ़ौरा थाना के पीछे खेल मैदान में प्रशांत किशोर जनसुराज सभा को संबोधित करेंगे
Marhaura, Saran | Oct 22, 2025 आज यानि बुधवार को दोपहर दो बजे से मढ़ौरा थाना के पीछे स्थित खेल मैदान में जनसुराज के जनसभा को प्रशांत किशोर संबोधित करेगें । इस दौरान सभा स्थल की तैयारी अंतिम चरण में है जबकि थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बुधवार की सुबह स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये ।