बलरामपुर: विजया दशमी की तैयारियों में जोरों पर, 2 अक्टूबर को होगा रावण दहन, रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले बनाने में जुटे कलाकार
बलरामपुर में विजयादशमी पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रावण दहन समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर को किया जाएगा। नगर पालिका परिषद बलरामपुर, शिव नाट्य कला मंडल और श्री रामलीला कमेटी संयुक्त रूप से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन होगा। परेड ग्राउंड को कार्यक्रम स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है।