दतिया नगर: विद्युत कनेक्शन न मिलने से परेशान किसान, फसल बर्बादी की कगार पर
दतिया के भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसवाह में किसान अवध किशोर कुर्मी विद्युत कनेक्शन न मिलने से परेशान है। किसान ने रविवार शाम 5 बजे पब्लिक रिपोर्टर को दतिया में जानकारी देते हुए बताया कि उसने विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक सेवाड़ा को खेत पर डीपी लगवाने के लिए आवेदन दिया था। खेत पर डीपी तो लग गई, लेकिन आज तक ठेकेदार ने विद्युत कनेक्शन क्रमांक उपलब्ध