अनूपपुर: विशाखापट्टनम से लापता एक युवती समेत दो युवतियां भालूमाड़ा पुलिस द्वारा सुरक्षित बरामद
भालूमाड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो गुमशुदा युवतियों को सुरक्षित बरामद किया है। छलका टोला निवासी युवती गुमशुदा होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की और 31 अक्टूबर को उसे घर लौटाया। वहीं, 23 वर्षीय युवती को साइबर सेल की मदद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया।