मांडर विश्यविद्यालय के बाहर करीब 28 घंटे के भूख हड़ताल के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों और छात्रों ने अपना हड़ताल समाप्त किया। मंगलवार से ही तेरह सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे देर रात ठंड के कारण तीन छात्र आदर्श प्रसाद दीपक सिंह एवं रोहित साहू को स्थानीय रेफरल अस्पताल मे भर्ती किया गया। प्राचार्य के पी साही छात्रों की मांग लेकर...