पथरिया बुधवार शाम 5 बजे राज्य मंत्री एवं पथरिया विधायक लखन पटेल के प्रतिनिधि व सुपुत्र युवा नेता लोकेंद्र पटेल ने पैतृक ग्राम मड़ला स्थित सिद्ध क्षेत्र अदोल्या धाम पहुंचकर सिद्ध बब्बा की विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। इसके बाद नगर पथरिया में भ्रमण कर आमजन से आत्मीय भेंट की तथा शोक संतप्त परिवारों से मिले।