कौशाम्बी में प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के तहत जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 3 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया गया। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, लखनऊ के निर्देश पर मेले को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी लगाए गए थे।