मैनपाट: जामझरिया से खडगांव जाने वाली सड़क कीचड़ से लथपथ, ग्रामीण हुए परेशान, सुनिए ग्रामीण क्या कहते हैं
मिली जानकारी अनुसार आज दिन रविवार समय 12 बजे मैनपाट विकास खंड के जामझरिया से खडगांव जाने वाली सड़क कीचड़ से लथपथ जहा ग्रामीण हो रहे परेशान वही दो दिन पहले सरपंच द्वारा मुरूम बिछाया गया था जिसमे बारिश होने के कारण कीचड़ से लथपथ हो गया वही ग्रामीण कीचड़ से परेशान सुनिए ग्रामीण क्या कुछ कहते है