निरसा/चिरकुंडा: अंबेडकर चौक, शहीद चौक, नेहरू रोड चौक व तालडंगा चौक का होगा सुंदरीकरण, करवाया गया मापन
अंबेडकर चौक, शहीद चौक, नेहरू रोड चौक, तालडंगा चौक, को अपग्रेडेशन सुंदरीकरण के लिए विभागीय द्वारा नापि करवाकर एस्टीमेट बनाकर भेजा जा रहा है जिसका निरीक्षण स्वयं निवर्तमान चेयरमैन श्री डब्लू बाउरी ने खड़ा होकर करवाया । इसके अलावा पूरे चिरकुंडा में सीसीटीवी कैमरा एल0इ0डी टीवी जगह-जगह लगाने का भी प्रस्ताव भेजा गया