बेतिया में सीटू बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ की बैठक आज 15 दिसंबर दोपहर 2 बजे अध्यक्ष समी आलम की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई। बैठक में आरोप लगाया गया कि राजकचहरी में तय 20 रुपये की जगह 25 रुपये वसूली जा रही है, वह भी बिना हस्ताक्षर और आई-कार्ड। साथ ही, वसूली की दर तालिका का बोर्ड नहीं लगाया गया, जो एकरानामा का खुला उल्लंघन है।