पीपलू: ग्राम पंचायत डारडातुर्की में आयोजित शिविर में उपखंड अधिकारी ने बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत दिलाई शपथ
Peeplu, Tonk | Sep 25, 2025 बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत डारडातुर्की पंचायत में आयोजित शिविर में उपखंड अधिकारी गणराज बड़गौती ने उपस्थित सभी को शपथ दिलाई।अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम को लेकर एक वीडियो ,शपथ ग्रहण संदेश एवं भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रचार प्रसार सामग्री जारी की है ।यह अभियान बाल अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के साथ किया जा रहा है।