कटनी नगर: कटनी: निजी जमीन पर निर्माण रोकने का आरोप, दबंगई और अवैध कब्जे से मामला गरमाया
🔴 BREAKING NEWS | कटनी निजी जमीन पर निर्माण रोकने का आरोप, दबंगई और अवैध कब्जे का मामला गरमाया कटनी के चाडंक चौक क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है। निवासी सचिन बिचपुरिया ने तहसीलदार को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनकी निजी भूमि पर निर्माण कार्य जबरन रोका जा रहा है।